नेहा कक्क्ड़ ने दी अपने एक्स बॉयफ्रेंड को धमकी ,बोली मुझसे दूर रहो नहीं तो पुरे परिवार को कर दूंगी एक्सपोज
नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की सबसे सक्सेसफुल सिंगर में से एक है उन्होंने कई फिल्मो को गाने दिए है जो लगभग सुपरहिट रहे है नेहा और हिमांश कोहली के अफेयर की खबरे जगजाहिर है और उनका ब्रेकअप भी किसी फ़िल्मी सीन से कम नहीं हुआ है।
नेहा और हिमेश दोनों रिलेशनशिप में थे दोनों का प्यार सोशल मिडिया पर काफी देखने को मिला था हिमांश के बाद नेहा टूट गयी थी वः इंडियन आइडियल शो में रो भी पड़ी थी अब नेहा और हिमांश एक बार फिर से चर्चा में है हिमांश कोहली नेहा कक्कड़ से ब्रेकअप के बाद पहली बार सामने आए और प्रतिक्रिया दी वही नेहा कक्कड़ ने भी इसके बाद उन्हें दूर रहने की चेतावनी दी हिमेश ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया की कैसे उन्हें इस मामले में पूरी तरह से नेगेटिव रूप से प्रस्तुत किया गया है।
दरअसल जब हिमांश से उनके भद्दे ब्रेकअप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की ये मेरी तरफ से भद्दा नहीं था मुझे इस मामले में नेगेटिव रूप से प्रस्तुत किया गया है लेकिन जब लोगो ने अपने अपने अनुमान लगाना शुरू कर दिया तो ये भद्दा होता चला गया ये मेरी जिंदगी का सबसे बुरा दौर था आज भले ही चीजे सेटल हो गयी।
लेकिन एक दौर ऐसा भी आया जब सोशल मिडिया पर लोग मुझे गालिया दे रहे थे उन्होंने कहा, '2018 के आखिर में हम दोनों अलग हुए थे और नेहा ने इससे जुड़ा पोस्ट ऑनलाइन शेयर किया था।
कोई असली कहानी नहीं जानना चाहता था और हर किसी ने बस मुझे विलेन मान लिया था ये सब बहुत परेशान करने वाला था क्योंकि मेने किसी से कुछ नहीं कहा और लोग सिर्फ उसके पोस्ट के आधार पर अपनी अपनी राय बनाये जा रहे थे वः टीवी पर रो पड़ी और हर किसी ने तय कर लिया की मुझे ही इसका दोष देना चाहिए में भी रोना चाहता था लेकिन मुझे हिम्मत दिखानी पड़ी आखिरकार हम भी इंसान है हिमांश के इस ब्यान पर नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है इसमें उन्होंने हिमांश का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा है और उन्हें चेतावनी तक दे डाली।
उन्होंने कहा की मुझसे दूर रहो वर्ण तुम्हारे परिवार को एक्सपोज कर दूंगी नेहा का ये पोस्ट वाइरल हो रहा है . इसे अब तक 22.37 लाख लाइक्स मिले हैं नेहा कक्कड़ ने पोस्ट में लिखा, 'जो लोग भी बुरा बोलते हैं मेरे बारे में वे कुछ भी नहीं हैं लेकिन वे फेक और जलने वाले हैं वे लोग खबरों में आने के लिए मेरा नाम इस्तेमाल करते हैं पहले भी यूज किया मेरे पीछे से भी इस्तेमाल कर रहे है अपनी काम की वजह से फेमस हो मेरी वजह से नहीं नेहा ने कहा की अगर मेने मुँह खोला तो तुम्हारी मां, पिता और बहन की भी हरकतें सामने ला दूंगी उन्होंने जो भी मेरे साथ किया और जो भी मुझे कहामेरा नाम इस्तेमाल करने की हिम्मत ना करो दुनिया के सामने मुझे विलेन बनाने और खुद को बेचारा साबित करने की भी हिम्मत ना करो. यह चेतावनी है. मुझसे और मेरे नाम से दूर रहो।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood
Comments
Post a Comment