ये है बॉलीवुड की टूटी हुयी डिवोर्सी जोड़ियां ,लेकिन दोस्ती ऐसी की बन गयी पूरी दुनिया में मिसाल
बॉलीवुड की कई शादीशुदा जोड़ो के बीच डिवोर्स हो गया लेकिन वो लोग अभी भी आपस में अपनी दोस्ती निभा रहे है। एक दूसरे के बुरे समय में एक दूसरे के साथ बने रहते है ऐसे ही आज हम आपको बॉलीवुड की उन डिवोर्सी जोड़ियों के बारे में बताते है जो बॉलीवुड में दोस्ती की मिसाल बने हुए है। 1 आमिर खान और रीना दत्ता :आमिर खान और रीना दत्ता ने 1986 में शादी की थी लेकिन कई सालो के बाद 2002 में तलाक हो गया लेकिन अलग होने के बाद दोनों कई फंक्शन में साथ नजर आते है रीना और आमिर की दूसरी पत्नी किरण भी काफी अच्छी दोस्त है। 2 ऋतिक रोशन और सुजैन खान :ऋतिक रोशन ने और सुजैन खान ने 14 साल बाद एक दूसरे से तलाक ले लिए लेकिन अभी भी दोनों एक दूसरे के साथ समय बिताते नजर आते है दोनों अपने बच्चो के साथ छुट्टिया बिताने बाहर जाते है दोनों अभी भी दोस्त बने हुए है। 3 मलाइका अरोरा और अरबाज खान :मलाइका और अरबाज ने अपनी 18 साल की शादी से तलाक लिया था लेकिन तलाक के बाद भी उनकी दोस्ती के रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ा दोनों साथ में कई बार स्पॉट होते है और दोनों एक दूसरे के परिवार की भी काफी इज्जत करते है। 4 कल्क